
जल जमाव व अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
अररिया, रंजीत ठाकुर : नरपतगंज प्रखंड के नवाबगंज पंचायत अंतर्गत भोड़हर वार्ड संख्या 12 महादलित टोला में सड़क पर जल जमाव एवं सड़क अतिक्रमण को लेकर परेशान ग्रामीणों ने शनिवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि दो सालों से कुछ लोगों के द्वारा सड़क अतिक्रमण कर लिया गया है। कई बार इसको लेकर अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन कोई भी अधिकारी इस मामले पर ध्यान नहीं दिया। यह महादलित बस्ती करीब चार सौ की आबादी है। इसके बावजूद भी यहां पर अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया जा रहा है सड़क के दोनों और अतिक्रमण कर लिया गया आवाजाही करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है
इस टोले का मुख्य सड़क है। इसी सड़क से मुख्य सड़क तक आवाजाही किया जाता है। प्रदर्शन कर रही ग्रामीणों ने बताया कि सबसे अधिक परेशानी बर्षा के समय होती है जब सड़क पर कई दिनों तक पानी व कीचड़ जमा रहता है। स्थानीय गण्यमान्य लोगों के द्वारा जब अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कहा जाता है तो अतिक्रमणकारियों उलझ जाते हैं। सड़क भी जर्जर है।
अविलंब सड़क मरम्मत करने की मांग की गई। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत के द्वारा बनाए गए चबूतरा को भी कुछ लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों में पतरकी देवी, लीला देवी, मीणा देवी, शकुंतला देवी, हीरा देवी, पूनम देवी, पुरनी देवी, विनोद पासवान, पप्पू पासवान, मनोज पासवान, जयकृष्ण पासवान, सोनू पासवान, नरेश पासवान, रामसेवक पासवान, उमेश पासवान, सुदिस मंडल, अवधेश मंडल, सूरज मंडल, राजा मंडल, मुनिलाल पासवान, महेश पासवान, मुकेश पासवान, मिथिलेश आदि शामिल थे।