50 हजार से अधिक छात्राओं को कब मिलेगी साइकिल, नहीं दे रहा कोई जवाब
धनबाद(खौफ 24): सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले करीब 50 हजार से अधिक छात्राएं आठवीं कक्षा पास कर आगे की कक्षा में चली गयीं हैं, लेकिन इन्हें समाज कल्याण विभाग की ओर से उपलब्ध करायी जाने वाली साइकिल नहीं मिली.नियामानुसार कक्षा आठ तक के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को ही साइकिल दी जाती है. पर, शैक्षणिक सत्र 2020-21 व 2021-22 की छात्राओं को साइकिल नहीं मिल सकी है.
अब वर्ष 2022-23 में भी छात्राें को साइकिल देने का समय बीत रहा है. इधर जिला समाज कल्याण विभाग का कहना है कि उन्हें मुख्यालय से मामले को लेकर कोई निर्देश नहीं आया. गौरतलब है कि साइकिल देने के लिए राज्य स्तर पर प्रक्रिया की जाती है. दो सालों से टेंडर ही नहीं हुआ है. यहीं कारण है कि विद्यार्थी इस लाभ से वंचित हैं.