धारावाहिक बिन ब्याही सौतन क्यों बनी ?

धारावाहिक कहानी की जो कुछ अंश बिन ब्याही सौतन मैं आज मरण शैय्या पर यह पाश्चाताप कर रही हूँ की मैं बिन ब्याही सौतन क्यों बनी ?क्यों मेरी मति मारी गयी थी की मैंने गोलू जैसे पापी और धोखेवाज की पत्नी बनी !हम करते भी क्या कम उम्र में जवानी की जोश में आकर उसके प्यार की भंवर में फसकर उसे दिल दे बैठी !1१८वी यौवनावस्था पर उसे दिल दे बैठी और धोखा खा बैठी !जब थियेटर से भगाकर दोनों ने भगवान् को साक्षी मानकर प्रेम विवाह किया

जब गोली व्याह के बाद अपने घर ले गया तो सच्चाई सामने आयी !डिंग हांकने वाला का घर छोटा था और बाहरी तामझाम अच्छा था !सामने उसकी माँ और व्याहता पत्नी गोद में एक छोटी बच्ची को लेकर खड़ी थी !मैं आगे बढ़कर दोनों के पैर छूना चाही एक कर्कश आवाज उसकी माँ की गुंजी ..ठहरो आगे आने की कोशिस मत करो !और वहां से लौटने के लिए दोनों ने विवश कर दिया !गोलू कुछ कहना चाहा लेकिन माँ के तेवर देखकर खामोश रहा !मैं वही झुकी और धरती को प्रणाम किया पीछे मुड़ी और घूमी देखा गोलू भी पीछे पीछे मेरे साथ था हमलोग चलने लगे तो फिर एक कर्कश आवाज उभरी .सुनो हमें पता है की चमेली एक नाचने वाली लड़की है वह हमारे घर की बहु नहीं बन सकती तुम उसके साथ गए तो आज के बाद इस घर में तुम्हारे लिए कोई जगह नहीं है !एक नाचने वाली हमारे खानदान की बहु नहीं बन सकती !तुम मेरे लिए मर चुके हो !

Advertisements
SHYAM JWELLERS

गोलू को लगा जैसे उसके आँखों के सामने कोई बड़ा सा बम फटी हो !चमेली की आँखों में अविरल आंसू बाह रही थी !दोनों वापस चले आये !आपसी विचार विमर्श किया सहमति बनी और दोनों थियेटर में अपनी पुराणी जगह आ गए !मालिक खुश हुआ की हमारा एक नंबर अदाकारा वापस आ गयी !गोलू समस्या बन रहा था तो चमेली ने समझाया की इनके खाने पीने की खर्च मैं सम्भालूंगी रह गया रहने का उसके बदले गोलू थियेटर का छोटा मोटा काम कर देगा !थियेटर मालिक मान गया स्थिति सामान्य हुई !
चमेली के आँखों में आंसू है पुरानी यादें ताजा हुई और वह सपनों में खो गयी।वह सोंचने लगी की किस तरह गोलू उसके थियेटर में सिर्फ एक गाना सुनने आता था । तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे …यह गाना गोलू को मेरा दीवाना बना दिया था गाना ख़त्म होने के बाद भी वह फूल मंच पर फेंकता रहता और मैं उससे ओझल अंदर चली जाती तबतक दूसरी लड़की नाचने गाने के लिए मंच पर होती !गोलू भी उदास होकर लौट जाता !दूसरे दिन मैं बीमार पड़ गयी !शाम में भी बुखार के कारण मंच पर नहीं आयी ,दूसरी लड़की मेरा ही गाना तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे ..गाना सुनकर गोलू को अटपटा सा लगा वह भीतर घुसा देखा गाना मैं नहीं दूसरी लड़की गाकर नाच रही थी !उसकी निगाहें हमे खोज रही थी वह चिल्लाया चमेली …स्टेज पर गाना बंद हुआ दर्शकों में खलबली मची और गोलू की पिटाई होने लगी !वह बेहोश हो गया घायल हो गया और पुलिस आयी और गोलू को उठाकर अस्पताल ले गए

रामनाथ विद्रोही

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999