
दो बच्चे को साथ लेकर पति के दोस्त के साथ फरार हुई पत्नी, न्याय नही मिला तो पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
उत्तरप्रदेश(खौफ 24): जनपद बलिया के मनियर थाना क्षेत्र अंतर्गत पीलुई गांव की है जहां पीलूई में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक के पिता ने बताया कि मेरा बेटा गुजरात में काम करता था उसके साथ गांव ही का एक युवक काम कर रहा था गांव का रहने वाला युवक अपने घर आया था तो मेरे बेटे ने कहा कि मेरी पत्नी को साथ लेते आना युवक मेरी बहू को साथ लेकर गुजरात गया । वहां दो दिन रहा उसके बाद मेरी बहू को लेकर फरार हो गया मेरा बेटा गुजरात से लेकर बलिया, मनियर तक प्रशासन का दरवाजा खटखटाया ।
लेकिन मेरे बेटे को न्याय नहीं मिला अंत में उन्होंने आज फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के दो घंटे बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अब परिवार वालों को पंचनामा के लिए पुलिस ने थाने बुलाई है वही गांव में माहौल खराब न हो इसको लेकर गांव में प्रशासन लगा दी गई है वहीं युवक की मौत के बाद घर में मातम पसरा हुआ है युवक की मां का रो रो कर बुरा हाल हुआ है।
()