पत्नी ने घर में पति को बनाया बंधक, तीन दिनों तक बेरहमी से किया पिटाई

नालंदा(राकेश): नालंदा के युवक को पत्नी ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर घर में बंधक बनाया और तीन दिनों तक बेरहमी से पीटा. गंभीर रूप से ज़ख्मी युवक इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती है. घटना बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के लखीपुर गांव का है, पीड़ित युवक नालंदा ज़िले के नूरसराय थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव निवासी स्व. विजय प्रसाद का पुत्र है. घटना के संबंध में पीड़ित विकास कुमार ने बताया कि वह दिल्ली में सिविल डिफेंस में नौकरी करता है और 3 मई को छोटी साली की शादी में बुलाया गया था.

जिसके बाद विकास दो मई को ससुराल पटना ज़िले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र लखीपुर गांव पहुंचा था. जिसके बाद पत्नी, काजल कुमारी, सास और एक डेढ़ साली 10 से 12 अज्ञात युवकों को घर में बुलाकर लाठी डंडे से जमकर पीटा. साथ ही उसके हत्या करने की भी कोशिश की. लेकिन वह किसी तरह से बच बचाकर वहां से भागा और सीधा बिहार शरीफ सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचा. जहां वह इलाजरत है. विकास ने आगे यह बताया कि जितने लोग मारने वाले थे उसका चेहरा गमछा से ढका हुआ था जिस वजह से वह पहचान नहीं पाया. युवक की शादी मई 2020 में बड़े धूमधाम से हुई थी.

Advertisements
SHYAM JWELLERS

उसके बाद कुछ महीनों तक दोनों के बीच ठीक चला एक डेढ़ साल की बच्ची भी है. साली की शादी के लिए ससुराल वाले इससे ₹50,000 डिमांड किया था. जब वह देने से इंकार किया तो उसके साथ धोखा किया गया. पत्नी का नाम काजल कुमारी 22 पिता अनिल कुमार राम है. युवक अकेला है मां पिता का भी स्वर्गवास हो चुका है. विकास की पत्नी किसी दूसरे व्यक्ति से फोन पर बातचीत करती है, जब वह पूछता या मना करता तो उसे देख लेने की धमकी देती थी. इसी वजह से शादी के बहाने ससुराल बुलाकर पीटा और जान मारने का कोशिश किया गया है. फिल्हाल युवक बिहार शरीफ सदर अस्पताल में इलाजरत है. शरीर पर चोट के कई गहरे निशान भी है.

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999