
महिला से मारपीट कर सर फोड़ा, थाना में दिया आवेदन
अररिया, रंजीत ठाकुर : नरपतगंज प्रखंड के पिठौरा वार्ड संख्या आठ में शनिवार की शाम आपसी विवाद में एक महिला को धारदार हथियार से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद घायल महिला को स्वजनों के द्वारा इलाज के लिए नरपतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां इलाज करने के बाद नरपतगंज थाना पहुंचकर आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में पीड़ित महिला चंपा देवी पति प्रभु साह ने बताया कि शनिवार की शाम घर से पूरब छोटी नहर पर बकरी चरा रहे थे। इसी क्रम गांव के ही वीरेंद्र प्रसाद सिंह तथा उसके साथ दो अन्य व्यक्ति ने अचानक आया और गाली गलौज करने लगा। इस पर मैं बोली की आप लोग गाली क्यों दे रहे हैं इस पर वीरेंद्र सिंह गलत नीयत से मुझे उठाकर पटक दिया तथा बदन का कपड़ा फाड़ कर निवस्त्र कर दिया।
हमारी इज्जत से खिलवाड़ करने का प्रयास करने लगा और धारदार हथियार से मारपीट कर सर फोड़ दिया। इसके बाद नरपतगंज थाना पहुंचकर आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित महिला ने बताया कि तीन दिन पूर्व भी मेरे साथ उक्त व्यक्ति ने मारपीट किया था जिसमें गांव के गणमान्य लोगों के बीच पंचायती हुई थी। इसके बाद शनिवार को भी उक्त व्यक्ति ने गलत नीयत से पहुंचकर मेरे साथ मारपीट करने लगा। घायल चंपा देवी को बीच बचाव करने पहुंची गांव के ही रिंकी देवी एवं फुलिया देवी के साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया। जिनका इलाज नरपतगंज सीएचसी में चल रहा है। इस संदर्भ में नरपतगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि आपसी विवाद की बात सामने आ रही है मामले की जांच की जा रही पीड़ित महिला के द्वारा दिए गए आवेदन के मामले में जांच की जा रही है।