
ब्राउन शुगर के महिला कारोबार हुआ गिरफ्तार!
पटना(खौफ 24): कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पास झोपड़पट्टी में ब्राउन शुगर की खेप देने पहुंची एक महिला से कुल एक लाख रु की ब्राउन शुगर की खेप के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए कंकड़बाग थाना प्रभारी ने बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई के दौरान एक लाख रु मूल्य की ब्राउन शुगर की कुल 170 पुड़िया रूपा के पास से बरामद की गई मामला दरअसल कुछ ऐसा है की रूपा का पति पूर्व में अवैध शराब का कारोबार किया करता था
पति के जेल जाने के बाद रूपा ने अपने पति के कारोबार को संभाला और रूपा मलाही पकड़ी इलाके में रहकर ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करने वाले गिरोह से जुड़ गई और जैसे ही पुलिस को इसकी भनक लगी रूपा ने अपना ठिकाना बदल लिया था हालांकि देर शाम रूपा को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, फ़िलहाल रूपा गिरफ्तार कर उसके नेटवर्क में जुड़े हुए अन्य नशे के सौदागर तक पहुंचने की जुगत में पुलिस जुट गई है ।।