
महिला पर ठनका गिरने से मौत हो गई
नालंदा, राकेश। नालंदा में शनिवार की शाम खेत में कम कर रही है एक महिला पर ठनका गिरने से मौत हो गई।मामला तेल्हारा थाना क्षेत्र अंतर्गत चंद्रपुर गांव का है।मिरता की पहचान गांव निवासी रामप्रवेश यादव की पत्नी कोषमा देवी के रूप में की गई है।रविवार की सुबह परिजन सबको पोस्टमार्टम लेकर बिहार शरीफ सदर अस्पताल पहुंचे।
घटना के संबंध में परिजन ने बताया कि कोसम देवी शनिवार की शाम गांव के पश्चिम कल्लर खंड स्थित धान खेत में कम कर रही थी। तभी बारिश के बीच अचानक से ठनका गिर गया इसके चपेट में आकर कोषमा देवी झुलस गई। आसपास कम कर रहे लोग ने इस बात की सूचना घर वाले को दे दी इसके बाद इलाज के लिए एकंगरसराय पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने वृत्त घोषित कर दिया। मौत की पुष्टि के उपरांत परिजनों में कोहराम मच गया परिवार वाले के चित्रकार से अस्पताल परिसर ग़मगीन हो गया।
चिढ़ारा थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि बजाज पास से मौत की सूचना पर पुलिस एकंगर सराय पीएससी पहुंची इसके बाद सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया। यूरिक केस दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है आपदा के तहत जल्दी मृतक के अस्तित्व को मुआवजा उपलब्ध करा दिया जाएगा।
()