दो बच्चों के बीच हुए झगड़ा को छुड़ाने के दौरान महिला की गई जान
जमुई(अंजुम आलम): बरहट थानां क्षेत्र के डाढ़ा गांव में बच्चों के बीच हो रहे झगड़ा को छुड़ाने के दौरान दबंगों ने एक वृद्ध महिला को पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी बरहट थानां की पुलिस को दी गई। उसके बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस के द्वारा मृतका के शव को कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए मंगलवार को सदर अस्पताल भेज दिया गया।जहां डाक्टर के द्वारा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव स्वजन के हवाले कर दिया गया। मृतका वृद्ध महिला की पहचान बरहट थाना क्षेत्र के डाढ़ा गांव निवासी स्व.सौदागर यादव की 62 वर्षीय पत्नी पारो देवी के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि महिला के नाती विकास कुमार और गांव के ही सोनू कुमार के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था। झगड़ा होता देख महिला झगड़ा को छुड़ाने गई थी।इसी दौरान संजय यादव, पप्पू यादव, नीतीश कुमार, रामविलास कुमार, सोनू कुमार और राजेश कुमार के द्वारा लाठी डंडा व लात घूसे से महिला की जमकर पिटाई कर दी।जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। महिला की मौत के बाद सभी आरोपीत फरार हो गए। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। फिलहाल आरोपीत की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। घटना के बाद पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है। परिजन के बीच कोहराम मचा हुआ है।