
महिलाओं को सशक्त स्वस्थ और आत्मनिर्माण बनाने का जज्बा पैदा करता है : डॉक्टर इंदिरा प्रसाद
पटना, (खौफ 24) एम्स में स्त्री एवं प्रस्तुति रोग विभाग में विशेषज्ञ सीनियर डॉक्टर इंदिरा प्रसाद ने कहा कि महिला दिवस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस गांव से लेकर शहरों की वैसी महिलाओं के लिए बहुत बड़े मायने रखते हैं जो अपने बारे में अच्छी तरह से नहीं जानते हैं।
महिलाओं को सशक्त होना आत्मनिर्भर होना स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है ताकि वह परिवार समाज की जिम्मेदारियां को बखूबी अच्छे तरीके से निभा सके. उन्होंने कहा कि इस मौके पर उनके पति डॉक्टर अश्विन कुमार पंकज के द्वारा संचालित हॉस्पिटल गोविंद हॉस्पिटल पटना के पत्रकार नगर थाना के नजदीक संचालित हो रहा है जहाँ छोटी बच्चियों, किशोरी कन्याओं, गर्भवती महिलाओं, महिला बुजुर्ग व अन्य सभी महिलाओं के लिए निःशुल्क परामर्श इस मार्च महीने में उपलब्ध कराया जा रहा है. गोविंद अस्पताल 147. पी.सी. कॉलोनी, हनुमान नगर, मेन रोड, पटना में गर्भवती महिलाओं को 9 माह का सम्पूर्ण परामर्श,24 घंटे नॉर्मल एवं सिजेरियन डिलीवरी,प्रसूति एवं स्त्री विशेषज्ञ की नियमित सेवाएँ,दूरवीन तकनीक (लेप्रोस्कोपी) से बच्चेदानी/सिस्ट/फाइब्रॉयड के ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध है. इसके आलावा निहसंतानता का ईलाज, आई यु आई / आई वी एफ की सुविधा,आयुष्मान कार्ड से सभी सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है।