महिला सशक्तिकरण समिति कार्यालय का हुआ शुभारंभ
अररिया(रंजीत ठाकुर): अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने सोमवार को नारी सशक्तिकरण समिति के द्वारा बिहार में प्रथम कार्यालय का शुभारंभ जोगबनी में फीता काटकर किया। महिलाओं के सम्मान एवं महिलाओं को जागरूक करने के मकसद से कार्यालय का शुभारंभ किया गया । मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह एवं नरपतगंज विधानसभा के पूर्व विधायक देवयंती यादव ने महिलाओं को जागरूक एवं आत्म निर्भर रहने के बारे में विस्तार से बताया।
इस मौके पर संस्था के प्रदेश प्रभारी उषा अग्रवाल, बिहार प्रदेश के सह प्रभारी सोनी राज, बिहार प्रदेश प्रभारी मुस्कान चौधरी एवं जोगबनी क्षेत्र के कई गणमान्य महिला उपस्थित रही।