महिला थाना प्रभारी सोनिका वर्मा ने विजयी प्रतियोगियों को किया सम्मानित
कतरास(खौफ 24): किड्स केयर का 20 वां स्थापना दिवस रानी बाजार स्थित गुरू तेगबहादुर मेमोरियल हाॅल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सूबे के पूर्व मंत्री व टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने दीप प्रज्वलित कर कर उद्घाटन किया। उन्होंने कार्यक्रम आरंभ होने से पूर्व नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रगति के पथ पर है और यहां के छोटे-छोटे बच्चे अपनी प्रतिभा के बल पर श्रोताओं के साथ-साथ दर्शकों का मन मोह रहे हैं ।उन्होने विद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना की। समारोह की विशिष्ट अतिथि सोनिका वर्मा , महिला थाना प्रभारी कतरास ने विजेता प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
विद्यालय के बच्चों ने ‘स्वैग से करेंगें सबका स्वागत’, दादाजी की छडी़ हूं मैं ”एकला चलो रे’,’बचपन का प्यार कभी भूल नहीं जाना रे’ आदि फिल्मी गीतों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया।मुख्य अतिथि मथुरा प्रसाद महतो ने नृत्य प्रतियोगिता के विजेता ग्रुप ‘ए’ से करना विजन,उप विजेता शान्वी सरकार , ग्रुप ‘बी’ से विजेता अनुप्रिया कुमारी, उपविजेता आकृति सिंह, ग्रुप ‘सी’ से विजेता शिप्रा स्नेहल, अर्पिता सोनकर को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में युवा चित्रांश की अध्यक्ष श्रीमती शिल्पी सिन्हा, डिनोबिली स्कूल की सेवानिवृत्त शिक्षक श्रीमती शकुंतला श्रीवास्तव,मेंटर सुजीत कुमार सिन्हा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। अन्य विजयी छात्र-छात्राओं को प्रेस क्लब ,कतरास के संरक्षक राजकुमार मधु, उमेश श्रीवास्तव अजय राणा, अध्यक्ष इन्द्रजीत पासवान, झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष श्रीकांत श्रीवास्तव ने सम्मानित किया। विद्यालय के प्राचार्य दिलीप कुमार वर्मा ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। मंच संचालन श्रुति श्रेया ने किया। रानी बाजार स्थित गुरु तेग बहादुर मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में मिस बुलन समेत सभी शिक्षिकाओं का उल्लेखनीय योगदान रहा।