दामाद को हुआ प्यार, ससुर को शराब पिलाकर हुए फरार, मामला दर्ज
राजस्थान(खौफ 24): ऐसा ही मामला सामने आया जो जो आप भी सोच कर हैरान हो जायेगे की ऐसा क्या हुआ सास और दामाद के अनोखे प्यार का किस्सा है,जो कम ही देखने को मिलता है।कुछ ऐसा प्यार राजस्थान के सिरोही जिले के रेवदर उपखंड के अनादरा थाना इलाके में देखने को मिला। जहां सास और दामाद को आपस में प्यार हो गया। इतना ही नहीं दोनों ससूर को चकमा देकर भाग निकले।
यह प्रेम कहानी सोशल मीडिया में ट्रेंड हो रही है। करीब 40 साल की सास को अपने 27 वर्षीय दामाद से प्यार हो गया। प्यार इतना परवान चढ़ा कि दोनों भाग गए। भागने के लिए पूरी प्लानिंग की गई। सास और उसके प्रेमी दामाद ने पहले एक पार्टी रखी,जिसमें उन्होंने ससुर को जमकर शराब पिलाई। जब ससूर नशे में घुत्त हो गया तो दोनों मौका देखकर भाग गए। सुसर को जब होश आया तो पत्नी और दामाद की हरकत देखकर फिर बेसुध हो गया।