
निर्वाचक सूची में अपना नाम जोड़वा, हटवा, या त्रुटि निराकरण करवा सकते हैं : डाॅ. त्यागराजन
पटना, (खौफ 24) शनिवार दिनांक 12.07.2025ः जिला पदाधिकारी, पटना डाॅ. त्यागराजन एस.एम. द्वारा अवगत कराया गया कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के दौरान वैसे निर्वाचक, जिनका नाम मतदाता सूची में वर्तमान में दर्ज है, उन्हीं का सत्यापन इन्यूमेरेशन फाॅर्म (गणना प्रपत्र प्रारूप) व अन्य दस्तावेज के माध्यम से किया जा रहा है।
यह विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य 25.06.2025 से 30.09.2025 तक चलेगा। जिसमें दावा /आपत्ति प्राप्त करने की तिथि 01.08.2025 से निर्धारित है.
दावा/आपत्ति प्राप्त करने की अवधि में ही यानी 01.08.2025 से 30.09.2025 के बीच निर्वाचक नामावली में नए सिरे से नाम जोड़ने या हटाने या नाम स्थानांतरित करने या त्रुटि निराकरण की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी. इस हेतु आहर्ता प्राप्त मतदाता अगस्त व सितम्बर महीने में संबंधित प्रपत्र जमा कर निर्वाचक सूची में अपना नाम जोड़वा, हटवा, या त्रुटि निराकरण करवा सकते हैं।