युवक की हुई मौत ,गुस्साई भीड़ ने दर्जनभर ट्रकों में की तोड़फोड NH-31 पर लगाया जाम
बलिया(संजय कुमार तिवारी): रेलवे स्टेशन के सामने से गुजरने वाले NH31 पर ट्रक की चपेट में आने से एक सफाईकर्मी की दर्दनाक मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने NH31 पर हंगामा शुरू कर दिया।सैकड़ो की गुस्साई भीड़ ने NH-31 से गुजरने वाले सभी ट्रकों को रोक दिया और जमकर तोड़फोड़ की ।लगभग एक दर्जन ट्रकों को भारी नुकसान हुआ।
वही सभी ट्रक ड्राइवर आक्रोशित भीड़ को देख ट्रक को एनएच पर ही खड़ा कर जान बचाकर भाग निकले। इस दौरान कोतवाली पुलिस समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। परिजनों का आरोप है कि आरोपी ट्रक ड्राइवर घटना के बाद से फरार है। ऐसे में परिजनों की मांग है कि आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्यवाई करते हुए पीड़ित के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाय।
वही बलिया के सीओ सिटी का कहना है कि मृतक की पत्नी की तरफ से अज्ञात चालक के खिलाफ तहरीर मिल गई है। वही ट्रक को कब्जे में लेकर एफआईआर दर्ज किया जा रहा है।