
युवक लापता, पांच दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग
पटना, (खौफ 24) राजधानी पटना के दानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीबीगंज मैदाटोली वार्ड नं-18 से एक व्यक्ति पिछले पांच दिनों से लापता है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. लापता व्यक्ति की पहचान 38 वर्षीय सतीश गुप्ता पिता स्वर्गीय देवी चरण साह के रूप में हुई है, जो दिनांक 26 जून 2025 को दोपहर करीब 1 बजे बिना किसी को बताए घर से निकले और फिर वापस नहीं लौटे हैं.
उनकी पत्नी रेखा देवी ने इस संबंध में दानापुर थाने में आवेदन देकर पति की तलाश में सहयोग की गुहार लगाई है. उन्होंने बताया कि देर रात तक जब पति घर नहीं लौटे तो उनके मोबाइल नंबर 7492007117 पर कॉल किया गया, लेकिन मोबाइल बंद आ रहा था. परिजन और मोहल्ले वालों ने काफी खोजबीन की, लेकिन सतीश गुप्ता का कोई पता नहीं चल पाया है.
लापता सतीश गुप्ता का रंग सांवला, कद 5 फीट 3 इंच है. वे घटना के दिन सफेद रंग का हाफ टी-शर्ट, हाफ पैंट और काले रंग का हवाई चप्पल पहने हुए थे.
परिजन बेहद चिंतित हैं और पुलिस से जल्द से जल्द सुराग लगाने की मांग कर रहे हैं. दानापुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है.
जो भी व्यक्ति सतीश गुप्ता के बारे में कोई जानकारी रखते हों, वे दानापुर थाना या उनके परिजनों से संपर्क करें.
.