
ससुराल में जहरीली पदार्थ खाने से युवक की हुई मौत, परिजन ने हत्या का लगाया आरोप
जमुई, मो. अंजुम आलम। सिकंदरा थाना क्षेत्र के राजाडीह गांव ससुराल में रविवार की शाम जहरीले पदार्थ खाने से एक युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी युवक के परिवार वालों को हुई। उसके बाद युवक के परिवार वाले राजाडीह गांव पहुंचे, जहां युवक को मृत अवस्था में पाया गया और मृतक के सभी ससुराल वाले फरार हो गए। उसके बाद घटना की जानकारी सिकंदरा थाना की पुलिस को दी गई। फिर मौके पर पहुंची सिकंदरा थाना की पुलिस द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरी कर रविवार की देर रात मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां रात ज्यादा होने की वजह से सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। मृतक युवक की पहचान नवादा जिले के कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्म गांव निवासी ब्रह्मदेव यादव के 34 वर्ष से पुत्र नवलेश प्रसाद के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि नवादा जिले के कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत करमा गांव निवासी ब्रह्मदेव यादव के पुत्र नवलेश प्रसाद की शादी सिकंदरा थाना क्षेत्र के राजाडीह गांव में हुई थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक था, लेकिन विगत एक साल से दोनों पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। पत्नी काफी दिनों से नैहर में रह रही थी। युवक नवलेश प्रसाद भी अपने ससुराल आया था। इसी बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और इसी झगड़ा के रंजिश में नवलेश प्रसाद ने जहरीली पदार्थ खा ली। हालांकि जब नवलेश प्रसाद की तबीयत बिगड़ने लगी तो ससुराल वाले इलाज करवाने के बजाय उसे तड़पता छोड़कर फरार हो गए। उसके बाद इसकी जानकारी मृतक नवलेश प्रसाद के परिवार वालों को हुई। उसके बाद परिवार वालों ने नवलेश प्रसाद की हत्या का आरोप उसके ससुराल वालों पर लगाया है। वहीं पुलिस घटना के हर बिंदुओं पर बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है। फिलहाल सभी ससुराल वाले फरार है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।
()