
मामूली विवाद को लेकर युवक को मारी गोली
नालंदा(राकेश): नालंदा में रविवार की सुबह मामूली विवाद को लेकर चचेरे भाई ने युवक को गोली मार दी। मामला नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत नारी किशनपुर गांव का है। जख्मी महेश प्रसाद का पुत्र प्रदीप कुमार है।
प्रदीप कुमार के भाई ने बताया कि उसके पिता खेत से मवेशी के लिए चारा लाने रविवार की सुबह खेत गए थे। सभी ग्रामीणों ने बताया कि उनके पिता के साथ भूतिया के लोग मारपीट कर रहे हैं
इसी सूचना पर जब दोनों भाई दौड़ कर अपने पिता को बचाने के लिए जा रहे थे। तभी अचानक से पीछे से मकई के खेत से पंकज और पवन ने गोली चला दी। गोली उनके भाई प्रदीप कुमार के पीठ में लगी गई और वह वहीं पर गिर पड़ा। 5 दिन पूर्व भी उन लोगों के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। पीड़ित ने बताया कि जानबूझकर वे लोग बिना किसी बात के उन लोगों से लड़ाई झगड़ा करना चाहता है। गोली लगने के बाद घायल को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को इलाज के लिए हाइट सेंटर रेफर कर दिया गया। वह इस घटना के बाद पीड़ित परिवार डरा सहमा हुआ है। भाई परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
रोसरा थाना अध्यक्ष को लालचंद ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस आरोपी की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है। जख्मी के इलाज के लिए बिहार सरकार अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
()