
जेल से बाहर आया यूट्यूबर मनीष कश्यप का फूल माला से किया जोरदार स्वागत
फुलवारीशरीफ, अजीत। तामिल नाडू में बिहारी मजदूरों के साथ असभ्य अमानवीय व्यवहार व मारपीट का फर्जी वीडियो वायरल किए जाने के मामले में पिछले नौ माह से जेल में बंद यूट्यूबर मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी तिवारी शनिवार को पटना के आदर्श केंद्रीय कारा बेऊर जेल से बाहर निकल गया. तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार का फर्जी वीडियो वायरल मामले में तमिलनाडु एवं आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी के बाद मनीष कश्यप बिहार छोड़कर फरार हो गया था .
जब उसका घर संपत्ति की कुर्की होने लगी तब वह बेतिया में अपने स्थानीय थाने में जाकर 18 मार्च को सरेंडर कर दिया था.मनीष कश्यप ने कहा कि आज खुशी है कि कल तक जो लोग उसके खिलाफ अपने समाचार और न्यूज़ चैनल में चलाते थे आज वह लोग भी उसका जेल से बाहर निकलने पर फोटो और वीडियो लेने यहां पहुंचे हैं. हम सभी लोगों का स्वागत करते हैं और संकट के दौर में समर्थन जताने के लिए आभार जताया.मनीष कश्यप ने कहा कि जो हमारे विरोधी हैं .
जिन्होंने साजिश किया, हम उससे डरने वाले नहीं हैं.मनीष कश्यप जेल से निकलने के बाद सीधा गया जाएंगे ,जहां दशरथ मांझी के गेल्हौर घाटी जाकर वहां अपनी बात रखेंगे और दशरथ मांझी को श्रद्धांजलि देंगे. वही बता दे कि मनीष कश्यप को जेल से बाहर निकालने और देखने के लिए उमड़ी भीड़ को काबू में करने के लिए मौजूद पुलिस प्रशासन के पसीने छूट गए. प्रशासन और मनीष कश्यप के समर्थक भी भारी भीड़ को नहीं रोक पा रहे थे .बेऊर जेल के गेट के बाहर इतनी भीड़ उमड़ गई थी की लगा जेल गेट को पार कर भीड़ भीतर कैंपस में घुस जाएगी।
()