युवा एकता दल ने किया घाटों की साफ-सफाई
धनबाद(खौफ 24): महुदा बस्ती सूंड़िया तालाब में आस्था के महापर्व छठ के मद्देनजर छठ घाट पर साफ-सफाई तथा पंडाल निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। महुदा बस्ती में छठ पूजा का आयोजन विगत कई वर्षों से होता आ रहा है। इस वर्ष भी छठ पूजा को लेकर पूर्व जीप सदस्य सह युवा एकता दल के सुप्रिमो संतोष कुमार महतो के नेतृत्व में छठ घाट पर साफ-सफाई तथा सजावट का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस कार्य में स्वयं श्री महतो तथा उनके कार्यकर्ता इस वर्ष भी छठ पर्व को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। आज संध्या अध्र्य से पहले घाट को अंतिम रूप देने के लिए वे अपने कार्यकर्त्ता के साथ लगे हुए। ताकि जो छठ व्रती पूजा करने के लिए तालाब में आए उन्हें किसी भी तरह की कोई कठिनाई ना हो। इसके लिए पूरे रास्ते को ठीक किया जाता है, साफ सफाई का पूरा ख्याल रखा जाता है।