नेपाल जेल में बंद बजरंग सोनी की मौत!

अररिया, रंजीत ठाकुर : घूरना बाजार के वार्ड नंबर 11 निवासी बसंत स्वर्णकार के 23 वर्षीय पुत्र बजरंग कुमार सोनी का नेपाल के काठमांडू सेंट्रल जेल में मौत हो गई है । वहीं मृतक के परिजनों ने नेपाल प्रशासन के ऊपर हत्या करने का आरोप लगाया है। आपको बता दे की बजरंग कुमार सोनी ब्राउन शुगर मामले में लगभग 1 वर्ष से नेपाल के सेंट्रल जेल में बंद था। मृतक बजरंग सोनी के पिता ने बताया मेरा साडू का बेटा काठमांडू में अपना खुद का लोहे का ग्रिल फाटक बनाने का दुकान चला रहा है। मेरा बेटा बजरंग सोनी काम सीखने के उद्देश्य से काठमांडू साडू के बेटा के पास रहकर काम करता था। उन्हें वहां नेपाल के ही कुछ नेपाली युवक से दोस्ती हो गई थी ।

एक साल पूर्व अपने दोस्तों के साथ चाय पी रहा था की काठमांडू के प्रशासन के द्वारा छापा मारा गया जिसमें नेपाल के युवक के पैकेट से ब्राउन शुगर बरामद हुई थी। प्रशासन ने दो नेपाली युवक के साथ मेरा भी पुत्र बजरंग सोनी को पकड़ लिया जिसमें एक युवक मौके से फरार हो गया था बाकी बजरंग सोनी और नेपाल के एक युवक सहित दोनों को काठमांडू के सेंट्रल जेल में बंद कर दिया । उन्होंने बताया नेपाली कानून के प्रक्रिया के तहत मेरा बेटा बजरंग सोनी का दुर्गा पूजा से पहले घर आने की बात तय हुई थी । मंगलवार को नेपाल के जेल से अंतिम बार फोन किया था और घर के सभी सदस्य से अच्छे तरीके से बातचीत करते हुए सब का हाल-चाल लिया उनके बातों से ऐसा कुछ नहीं लग रहा था कि वह बीमार है।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

वहीं बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी ने कहा नेपाल के काठमांडू से जब दो दिन पहले बजरंग अपने परिवार से अच्छे तरीके से बातचीत किया और गुरुवार को अचानक सेंट्रल जेल से सूचना दिया गया कि आपका बेटा का मौत हो गया है यह बहुत बड़ा आश्चर्य का विषय है। उन्होंने कहा अगर तबीयत खराब हुआ तो उस वक्त उनके परिजनों को सूचना नहीं दिया गया। सीधा मौत की सूचना दी गई। वहीं बजरंग सोनी नेपाली युवक के द्वारा रची गई साजिश का शिकार तो नहीं हुआ जबकि दुर्गा पूजा से पहले बजरंग सोनी का घर आने की बात से घर के सदस्य में काफी खुशी का माहौल था श्री सोनी ने कहा भारत के प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री एवं विदेश मंत्री से मैं इस मामले का उच्च स्तरीय जांच की मांग करता हूं।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999