वाहनों के अवैध परिचालन तथा अवैध खनन के विरुद्ध छापेमारी की जा रही

बिहटा(खौफ 24): प्रखंड में जिला खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं अपर अनुमंडल दंडाधिकारी, दानापुर के नेतृत्व में आज ओवरलोडिंग, वाहनों के अवैध परिचालन तथा अवैध खनन के विरुद्ध छापेमारी की जा रही थी। इसमें एमवीआई, ईएसआई सहित परिवहन एवं माइनिंग की संपूर्ण टीम लगी हुई थी। दिन के लगभग पौने तीन बजे कोइलवर पुल के नीचे बंद पेट्रोल पम्प पर असामाजिक तत्वों द्वारा छापेमारी टीम पर पत्थरबाज़ी कर दी गई।इसमें जिला खनन पदाधिकारी एवं 2 खनन निरीक्षक घायल हैं। तीनों का उपचार चल रहा है ।

इसकी सूचना पर जिलाधिकारी, पटना द्वारा तुरंत अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, दानापुर को घटनास्थल पर भेजा गया।पत्थरबाजी करने वालों के विरूद्ध सघन छापामारी की जा रही है। 44 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। लगभग 50 वाहनों को भी पकड़ा गया है।वाहन मालिकों एवं चालकों के विरुद्ध एफ़आइआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक पश्चिमी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, दानापुर बिहटा में ही कारवाई का अनुश्रवण कर रहे हैं।जिलाधिकारी ने कहा कि जिनकी भी संलिप्तता रहेगी सबके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999