
सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि अब 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपए कर दी: मुख्यमंत्री
बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने आज 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत राज्य के 1 करोड़ 11 लाख से अधिक लाभार्थियों के खाते में डी.बी.टी. के माध्यम से बढ़ी हुई दर से 1227.27 करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित की। सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि अब 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपए कर दी गई है, जिसका लाभ राज्य की एक बड़ी आबादी को मिलेगा।
इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि समाज के हर वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए हमलोग निरंतर प्रयासरत हैं ताकि सभी एक सम्मानजनक तथा बेहतर जीवन व्यतीत कर सकें।