
आग से गांव में भगदड़ मच गई लोग अपनी जान बचाने के लिए खेतों में भागने लगे
अररिया, रंजीत ठाकुर : नरपतगंज प्रखंड खैरा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या एक में शुक्रवार की दोपहर भीषण अगलगी में तीन परिवार के आठ घर जलकर खाक हो गया। इस अगलगी कांड में नगद समेत पांच लाख रुपये की संपत्ति जलने का अनुमान है। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। जिसमें खैरा वार्ड संख्या एक निवासी सुदियानंद यादव, हृदयानंद यादव एवं अरविंद यादव के आठ घरों को आग अपने चपेट में ले लिया। देखते हीं देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर खाना बनाने के दौरान चूल्हा से उठी चिंगारी से आग लग गई।
जबतक लोगों ने इसे बचाने की कोशिश की तब तक आग पूरी तरह फैल चुकी थी और तीन परिवार के आठ घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इस अग्निकांड में नगद समेत साइकिल, पंप सेट, अनाज, फर्नीचर समान एवं वस्त्र, जेवर जेवरात आदि सब जलकर राख हो गए। गांव में भगदड़ मच गई लोग अपनी जान बचाने के लिए खेतों में भागने लगे करीब दो घंटे तक आग ने गांव में खूब तबाही मचाई। वहीं इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। अगलगी की घटना की जानकारी नरपतगंज अंचल पदाधिकारी को भी दिया गया है। सूचना दिए जाने पर हल्का कर्मचारी मौके पर पहुंचकर अगलगी में हुए नुकसान का जायजा लेने की बात कही।
सीओ रविंद्र कुमार ने कहा कि अग्नि पीड़ितों को सरकार की ओर से हर संभव मदद दिलाया जाएगा। इस संबंध में पीड़ित परिवार ने नरपतगंज अंचल पदाधिकारी एवं नरपतगंज थाना को लिखित आवेदन दिया है। स्थानीय ग्रामीणों ने पीड़ित स्वजनों को आवास योजना के तहत मुआवजा देने की मांग जिला प्रशासन से की है ताकि बेसहारा पीड़ित परिवार अपना घर बना सके। अग्निकांड पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि आग ग्रामीणों के सहयोग से पंप सेट एवं चापाकल के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। बताया कि बुझाने के कुछ देर बाद अग्निशमन वाहन पहुंचा इसके बाद अग्निशमन वाहन के पुलिस कर्मियों ने भी काफी सहयोग कर आग पर काबू पाया।