1 क्विंटल 68 किलो चूरा पोस्त मामले में आरोपियों को रिमांड के बाद भेजा जेल
अबोहर, 24 नवंबर (शर्मा/सोनू): सीआईए स्टाफ टू के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई रणजीत सिंह, एएसआई मिलख राज, एएसआई सोमप्रकाश व अन्य पुलिस पार्टी ने 1 क्विंटल 68 पोस्त मामले में बलविंद्र सिंह उर्फ भिंदर पुत्र मुंशी सिंह वासी सरांवाली थाना घल्लखुर्द जिला फिरोजपुर व महेंद्र सिंह पुत्र मोहन सिंह वासी लक्खो के उठाड़ थाना ममदोट जिला फिरोजपुर को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया।
जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।गौरतलब है कि पुलिस ने बलविंद्र सिंह को 1 क्विंटल 68 किलो चूरा पोस्त सहित काबू किया था और इसकी निशानदेही पर महेंद्र सिंह पुत्र मोहन सिंह को काबू किया था। दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड के बाद न्यायाधीश लखबीर सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया।