16 साल की बेटी अकेले घर में थी, हिम्मत है हम से पूछे से बीजेपी विधायक केतकी सिंह

बलिया,  संजय कुमार तिवारी : बीजेपी विधायक केतकी सिंह द्वारा पूर्व सीएम अखिलेश यादव से टोंटी की मांग का मामला तूल पकड़ने लगा। लखनऊ में सपा महिला कार्यकर्ताओं ने केतकी सिंह बीजेपी विधायक के आवास पर हंगामा किया,तो वहीं विधायक केतकी सिंह की बेटी विभावरी ने करारा जवाब सोशल मीडिया पर दिया है,ऐसे में बांसडीह विधायक केतकी सिंह ने कहा कि लखनऊ में जो तांडव हुआ है वो सपा के DNA में है,उसका जवाब मां होने के नाते ठीक से दूंगी।

बांसडीह बीजेपी विधायक केतकी ने कहा है कि आज सपा ने हमारी बात को सिद्ध कर दिया कि समाजवादी पार्टी के DNA में है कि बच्चियों,महिलाओं का मान मर्दन करना है। बच्चों, बच्चियों को डराना उनके संस्कार में है। मैं तो जानती थी कि ये लोग डरपोक , कायर हैं।इस कदर डरपोक हैं, मैं नहीं जानती थी। मैं यहां जीवित बैठी हूं, मैंने कहा कि राजनीति मैं करती हूं,विधायक मैं हूं, 16 साल की बेटी ने क्या किया था। लखनऊ मेरे दरवाजे पर लोग क्या करने गए थे ,पूरा प्रदेश , जनपद जनता है कि मैं बलिया में हूं। समाजवादी पार्टी को सही में घेराव करना था तो मेरा करते बलिया में करते, लखनऊ आवास पर क्या जरूरत थी।

सिर्फ दिखाने के लिए सपा ने यह कार्य किया, बेटी ने कहा घर से बाहर नहीं निकलूंगी, बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने कहा कि सिर्फ समाजवादियों ने दिखाने के लिए ऐसा किया, केतकी सिंह को रोक नहीं पाए लोग तो ऐसा घिनौना हरकत किए हैं। मां को रोक नहीं पाए तो समाजवादी के गुंडों ने बच्ची को ढाल बना लिया।बच्ची को परेशान करने पहुंच गए। बेटी आज स्कूल नहीं गई ,हम से बताई कि मैं घर से बाहर नहीं निकलूंगी,मम्मी। कोई भी मां बच्ची से ऐसा सुनेगी तब मां पहुंचेगी ही पहुंचेगी। विधायक भले माफ कर दे,परन्तु मां कभी माफ नहीं करेगी।इस बात को पूरे प्रदेश में गांव गांव जाकर सपा के चरित्र को बताउंगी।पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमों मायावती का नाम लेते हुए बीजेपी विधायक केतकी ने जोर देकर कहा कि श्रीमती मायावती का गेस्ट हाउस में मानमर्दन हुआ,प्रधानमंत्री की मरी हुई मां को मंचों से बहुत कुछ कहा गया,कहते हो कि सरकार में आयेंगे तो बेटियों को सुरक्षा देंगे।मेरी बेटी की सादगी छीन ली, बेटी बोल रही है मम्मी मैं गांव आ जाऊंगी।जब आप शासन सत्ता में नहीं है तब इतना कुरूप कि देखने लायक नहीं।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

टोंटी का हिसाब मांगने पर भद्दी गालियां लिखीं जा रहीं है, मैंने चोर तो नहीं कहा ,केतकी

अगर कोई मेरी पार्टी से कोई हिसाब मांगेगा तो हिसाब नहीं दूंगी, केतकी सिंह विधायक ने कहा कि मैं चोर नहीं बोली हूं,हिसाब मांगी हूं।हम टोटी लौटने को बोल दिए तो अपराध हो गया, आप संविधान को चोर बता रहे हैं, वह अपराध नहीं।जितना दबाओगे उतना उभर कर आऊंगी।जितना डराओगे,उतना डरारूंगी। बलिया की बेटी ,बहू हूं। जो देश में सब से पहले आजाद हुआ था। सपा को कहा कि मुझ से तो डर के रहना,उसके बाद बलिया से डरना।एक सवाल पर विधायक ने कहा कि सच्चाई यह है कि आज भाजपा सरकार नहीं होती तो मेरी बेटी घर में सुरक्षित नहीं बैठी होती।वो तो मेरे महाराज जी की सुरक्षा है,जिस वजह से घटना होने के पहले पता चल गया।इतना जल्दी मैं पहुंच नहीं पाती।बेटी,सर्वेंट को मैंने आगाह किया,प्रशासन पहुंच कर बड़ी घटना होने से रोक दी। यहां बात योगी जी के जीरो टॉलरेंस की नहीं है,यहां समाजवादी पार्टी के चेहरे की है ,क्या कोई सपा के विरोध में बोलोगा , उसके बच्ची को घर से निकाल देंगे।जो वोट नहीं देगा,उसके घर में घुस जाएंगे ?।योगी जी की सरकार है,बुलडोजर है, बावजूद इसके इतनी गुंडई है।अगर सपाई सरकार में आ जाएंगे तब कोई बहन,बेटी सुरक्षित नहीं रहेगी।

सपा के संस्कार के सवाल पर बोली विधायक केतकी ,
विधायक केतकी सिंह से पत्रकार ने पूछा कि क्या सपा के संस्कार सही नहीं। बीजेपी विधायक ने कहा कि संस्कार अंदर होना छोड़ दीजिए,इन्हें यह पता नहीं कि संस्कार कैसे लिखा जाता है। यह वही लोग हैं जो कहते थे लड़कियों की बलात्कार हो जाती है,लड़कों से गलती हो जाती है।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999