बस चालक की हत्या, तीन गिरफ्तार, छापेमारी जारी

पटना, अजीत : रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जीरो माइल इलाके में नीतू राज नामक बस चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी. अब इस मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है।

बेतिया निवासी बस चालक दुष्यंत मिश्रा की हत्या के बाद बस मालिक वैशाली निवासी मनोज यादव ने रामकृष्ण नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने कुल 11 लोगों को आरोपी बनाया है, जिनमें से पांच नामजद हैं और छह अज्ञात बताए गए हैं. प्राथमिकी में उन्होंने स्पष्ट किया है कि उनके बस नीतू राज के ड्राइवर दुष्यंत मिश्रा की हत्या आपसी टाइइमिंग के विवाद के चलते की गई है. बताया जा रहा है कि जीरो माइल बस स्टैंड पर समय को लेकर दूसरी बसों के चालकों व स्टाफ से विवाद हुआ था, जिसके बाद घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना में दिलशाद नाम का बस का खलासी भी जख्मी हुआ था. पुलिस ने मौके पर मौजूद घायल दिलशाद से भी पूछताछ की है।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

पुलिस सूत्रों की मानें तो हत्या की यह वारदात पहले से चले आ रहे विवाद का नतीजा है. मृतक नीतू राज पर पहले भी धमकियां दी जा रही थीं. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल कॉल डिटेल और घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी है.फिलहाल इस घटना से जीरो माइल क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है और सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत दें।

रामकृष्ण नगर थानाध्यक्ष आशुतोष ने जानकारी दी कि इस मामले में बस स्टैंड में काम करने वाले स्टाफ विपिन सिंह, शंभू सिंह और शशिकांत यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999