
नहाय-खाय सुबह से ही गंगा नदी घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है
पटना(खौफ24): छठ पर्व 4 दिनों तक चलता है। इस पर्व में 36 घंटे निर्जला व्रत रख सूर्य देव और छठी मैया की पूजा की जाती है और उन्हें अर्घ्य दिया जाता है। यह व्रत मनोकामना पूर्ति के लिए भी किया जाता है। महिलाओं के साथ पुरुष भी यह व्रत करते हैं। कार्तिक माह की चतुर्थी तिथि पर नहाय-खाय होता है, आज सुबह से ही पटना के गंगा नदी घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है श्रद्धालु गंगा नदी में स्नान कर सूर्य भगवान को۔आराधना करते नजर आ रहे हैं।छठ व्रतियों ने शुरुआत की है इसके बाद दूसरे दिन खरना और तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रत का पारण किया जाता है। ऐसे में इस वर्ष छठ पूजा रविवार, 30 अक्तूबर को है। मान्यता के अनुसार छठ पूजा और व्रत परिवार की खुशहाली, स्वास्थ्य और संपन्नता के लिए रखा जाता है। चार दिन के इस व्रत पूजन की कुछ विधाएं बेहद कठिन होती हैं,जिनमें से सबसे प्रमुख 36 घंटे का निर्जला व्रत है।