बदला मौसम, 15 तक बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट

पटना, अजीत। राजधानी पटना समेत पूरे बिहार का मौसम एक बार फिर से बारिश और पश्चिमी हवाओं के चलते ठंड हो गया है .दिन भर सूर्य बादलों की ओट में लुका छुपी खेलता रहा. वही दिन भर बर्फीली सर्दी वाली ठंडी हवाओं ने लोगों को खूब सताया. धूप और सर्दी वाली ठंडक लिए हवाओं के चलते लोगों को एक बार फिर से पहले जैसा ठंड आने का एहसास होने लगा. मौसम विभाग ने भी अचानक बदले मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है। इस दौरान राजधानी सहित दक्षिण बिहार के ज्यादातर शहरों में वर्षा के आसार हैं। वहीं आज और कल दक्षिण बिहार के कुछ स्थानों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की आशंका जताई गई है। पटना, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और गया जिले के कुछ स्थानों में मेघगर्जन के साथ ओलावृष्टि का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने बारिश, ओलावृष्टि, मेघगर्जन और वज्रपात की आशंका को देखते हुए किसानों को एहतियात बरतने की सलाह दी है।

मंगलवार को प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम एवं दक्षिण-मध्य भागों के एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात और ओलावृष्टि के साथ बारिश होने को लेकर ऑरेंज और उत्तर-पश्चिम एवं दक्षिण-पूर्व भागों के एक-दो स्थानों में मेघगर्जन व वज्रपात के साथ बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 15 से 20 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना मौसम विभाग के अनुसार पूरवा एवं पछुआ के मिश्रण होने एवं आद्रता में वृद्धि के कारण दक्षिण बिहार में 15 से 50 एमएम तक बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि पटना सहित बिहार के अधिकांश जिलों में सुबह-सुबह तेज ठंडी हवाओं के साथ बारिश होने लगी. इससे पूर्व झोंको के साथ आंधी चलने लगी ,लोग अपने-अपने खिड़की दरवाजे बंद करने लगे और सड़कों पर धूल उड़ने लगा जिससे लोगों को आंधी की आहट महसूस हुई .देखते ही देखते अचानक बारिश होने लगी. दिन में रुक-रुक कर कई बार बारिश हुई जिससे मौसम एक बार फिर से ठंडा हो गया.

अचानक मंगलवार को मौसम बदल गया। सुबह में अचानक से तेज वर्षा शुरू हो गई जिसके कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली है। आज से शुरू हुई बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। जहां कल तक लोग खिली धूप का आनंद ले रहे थे वहीं आज से उन्हें एक बार फिर ठंड ने अपनी चपेट में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल में ओलावृष्टि के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, वहीं पश्चिम चंपारण, सीवान, छपरा, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, बांका, भागलपुर, जमुई, मुंगेर, खगड़िया में वज्रपात के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने किसानों को यह सलाह दी है कि वे अपनी फसलों का सुरक्षित भंडारण कर लें ताकि फसलों का बचाव हो सके।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

पटना मौसम विज्ञान केंद्र सेमरी जानकारी के मुताबिक शैलेंद्र कुमार पटेल ने मौसम बुलेटिन में बताया कि पूर्वानुमान के अनुरूप पिछले 24 घंटे के दौरान विभिन्न वेधशाला से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार दक्षिण बिहार के कुछ जगहों पर में गर्जन के साथ हल्की बरसात दर्ज की गई है, इसमें प्रमुख है डेहरी 1.6 औरंगाबाद 3.1 एवं कैमूर 2.5 म दर्ज हुई है एवं न्यूनतम तापमान अपने सामान से दो से तीन डिग्री अधिक दर्ज हुई है .

कल के कल जो वायुमंडल के निचले स्तर पर बंगाल की खाड़ी पर बना प्रति चक्रवात एवं गुजरात मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के ट्राई जंक्शन पर एक चक्रवर्ती संचरन बना हुआ था इन दोनों के संयुक्त प्रभाव से दो विपरीत नम वायु का प्रवाह धीरे-धीरे पूर्व की ओर बढ़ रहा था. इसी गतिविधि के प्रभाव से 15 फरवरी तक बिहार के कुछ भागों में तेज सतही हवाओं के साथ मध्य गरज के साथ रुक-रुक कर हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है। इसके साथ ही 17 फरवरी को एक नया पश्चिम बिच्छोभ पश्चिम हिमालय के क्षेत्र पर आने का पूर्वानुमान है ।इस स्थिति में न्यूनतम तापमान 17 तारीख तक अपने सामान्य से ऊपर रहने का पूर्वानुमान है। नवीनतम मौसम पूर्वानुमान और संभावित चेतावनी पर अपडेट रहना महत्वपूर्ण है ।

()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999