
बंदूक की नोक पर फाइनेंस कर्मी से 2 लाख 26000 हजार लूटे
अररिया, रंजीत ठाकुर : बथनाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत पलासी-बथनाहा एनएच-527 के समीप शुक्रवार की दोपहर एक माइक्रो फाइनेंस कर्मी से अपराधियों ने गन पॉइंट पर 2 लाख 26000 रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया है। बताया जाता है की चार की संख्या में अपराधी ने अपाची बाइक से सैटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड के मैनेजर अंकित कुमार व फील्ड स्टाफ जीवन कुमार यादव से बंदूक की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है सेटिंग क्रेडिट नेटवर्क लिमिटेड का मैनेजर व फील्ड स्टाफ़ बथनाहा से फारबिसगंज में एक सीएसपी में पैसा जमा करने जा रहा था, अचानक पलासी की तरफ से दो अपाचे बाइक पर सवार चार लोग जो मुंह पर रुमाल बांधे हुए थे। मोटरसाइकिल के सामने आकर बंदूक भिड़ा दिया और बैग में रखा कलेक्शन का रुपए लूट कर नरपतगंज की तरफ चलते बने।