श्री गुरू तेग बहादुर जी के 350वां शहीदी गुरूपर्व को मनाया जाएगा

पटना साहिब, (खौफ 24) आगामी 25 नवम्बर 2025 को ‘हिन्द की चादर’ श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज की शहादत को 350वां वर्ष पूरा हो रहा है। श्री गुरू तेग बहादुर महाराज की शहादत देश एवं धर्म की रक्षा के लिए शहीद होने की एक ऐसी मिसाल है, जिसे पूरा जगत नमन् करता है। इसलिए प्रबंधक कमेटी तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बिहार एवं पर्यटन विभाग तथा बिहार सरकार के पूर्ण सहयोग से उनकी तपश्या, शहादत के पीछे के उद्देश्य, विचार, गुरूबाणी आदि को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जागृति यात्रा निकालने, धार्मिक आयोजन एवं सांस्कृतिक आयोजन कराने का निर्णय लिया है ताकि हम सभी अपनी ओर से नमन करते हुये उनको सच्ची श्रद्धांजली अर्पित कर सकें।

‘हिन्द की चादर’ श्री गुरू तेग बहादुर जी महाराज के 350वां शहीदी गुरूपर्व को समर्पित जागृति यात्रा दिनांक 31अगस्त 2025 दिन रविवार को गुरूद्वारा गुरू का बाग से आरंभ होकर देश के सात राज्यों से क्रमशः बिहार, झारखंड, बंगाल, यू.पी. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब से गुजरेगी तथा लगभग 4500 से 5000 किलोमीटर एवं उक्त राज्यो के लगभग 150 प्रमुख जिलो से होते हुये 5 अक्टूबर के आस-पास श्री अनंदपुर साहिब पहुंचकर संपूर्ण होगी, जिसका पूरा रूट भी आप सभी को जल्द ही उपलब्ध करा दिया जायेगा।

इस दौरान दिनांक 29 एवं 30 अगस्त 2025 को तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में विशेष दीवान भी सजेगा तथा दिनांक 31 अगस्त 2025 को गुरू का बाग में चलने वाले विशेष दीवान की समाप्ति के बाद लगभग दिन के 12.30 बजे नीतीश कुमार मुख्यमंत्राी बिहार की मौजूदगी में उनके कर कमलो द्वारा निशान साहिब दिखाकर जागृति यात्रा की रवानगी होगी। दिनांक 29, 30 एवं 31 अगस्त 2025 को चलने वाले विशेष दीवान में देश के उच्च कोटि के रागी सिंह, प्रचारक, संत महापुरूष अलग-अलग राज्यों के प्रबंधक कमेटी के प्रतिनिधि आदि भी भाग लेंगे।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

जागृति यात्रा के भ्रमण के समय उक्त सात राज्यों के प्रमुख शहरो में भी विशेष दीवान सजेगा, जिसमें भी देश एवं तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के उच्च कोटि के रागी सिंह, प्रचारक, संत महापुरूष अलग-अलग राज्यों के प्रबंधक कमेटी के प्रतिनिधि आदि भी भाग लेंगे।जागृति यात्रा में गुरू साहिब की पालकी साहिब, पुरातन बीड़ साहिब (श्री गुरू ग्रंथ साहिब), श्री गुरू तेग बहादुर जी महाराज के पुरातन एवं ऐतिहासिक शस्त्र, अन्य पुरातन एवं ऐतिहासिक शस्त्र, सैकड़ो की गिनती में कर्मचारी एवं संगत, बसे एवं छोटी गाड़ियाँ (गिनती में लगभग 10), पिकअप वैन (गिनती में लगभग 4), जनरेटर, एम्बुलेंस, कैमरा मैन आदि साथ चलेंगे।

प्रबंधक कमेटी तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब द्वारा जागृति यात्रा को यादगार एवं सफल बनाने के लिए कई योजनाएं बनायी गई है तथा कई अहम प्रयास भी किये जायेंगे। जिसमें मुख्य रूप से शहीदी गुरूपर्व जागृति यात्रा को-आर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें स. इन्द्रजीत सिंह महासचिव को को-आर्डिनेशन कमेटी का चेयरमैन, स. मालविन्दर सिंह बेनीपाल को कनवीनर एवं स. महेन्द्रपाल सिंह ढिल्लन चेयरमैन धर्म प्रचार कमेटी को-आर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही को-आर्डिनेशन कमेटी में स. लखविन्दर सिंह वरीय उपाध्यक्ष, स. गुरुविन्दर सिंह उपाध्यक्ष एवं स. हरपाल सिंह जौहल सदस्य बाबा अवतार सिंह जी सुलतानपुर लोढी को भी शामिल किया गया है, यह को-आर्डिनेशन कमेटी स. जगजोत सिंह अध्यक्ष प्रबंधक कमेटी के देख-रेख में कार्य करेगी।

इसके साथ ही Advisory Committee, Academy Committee, Golak Committee, Security Committee etc, बनाने के साथ-साथ जागृति यात्रा के रूट के राज्य के अनुसार State Co-ordination Committee बनाने पर भी सहमती बनी है ताकि सेवा के रूप में जिम्मेवारी प्रदान की जा सकें।जागृति यात्रा के प्रचार-प्रसार के लिए श्री गुरू तेग बहादुर जी महाराज की शहीदी को समर्पित विशेष शब्द स. सुखविन्दर सिंह सिंगर द्वारा तैयार कराना, बैनर एवं पोस्टर तैयारा कराना, लोगो, टी-सर्ट, निशान साहिब तैयार कराना, सोसल मीडिया डिजिटल मीडिया प्रिंट मीडिया आदि द्वारा पूरे देश में प्रचार-प्रसार कराना, जागृति यात्रा में शामिल होने वाले कर्मचारियों के लिए अलग से ड्रेस कोड एवं आई-कार्ड निर्गत करना, निजी एजेंसियों का प्रचार-प्रसार में सहयोग लेना, जागृति यात्रा के रूट के सभी गुरूद्वारा साहिब के प्रबंधक कमेटी एवं संत महापुरूषो की सूची तैयार कर संपर्क करना एवं एक-एक दिन का सेमिनार/कोनक्लेव बुलाकर सभी को सेवा के रूप में जिम्मेवारी प्रदान करना, जागृति यात्रा के पंजाब के रूट वाले सभी एस.जी.पी.सी. सदस्यों एवं माननीय एम.पी./एम.एल.ए. को सहयोग प्रदान करने के लिए संपर्क करने एवं निवेदन पत्रा प्रदान करना, सालो से तख्त साहिब जी के दर्शनार्थ अधिक गिनती में संगत को लेकर आने वाले जत्थो के इंचार्ज को संपर्क करके जागृति यात्रा में पूर्ण सहयोग करने की विनती करते हुये सेवा के रूप में जिम्मेवारी प्रदान करना आदि प्रमुख है।इसके साथ ही समय-समय पर आप सभी को जागृति यात्रा से संबंधित अपडेट प्रदान किया जाता रहेगा।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999