
54 फीट लंबा कावड़ आकर्षण का केंद्र रहा
पटना सिटी, (खौफ 24) कैमामसिकोह से भव्य कावड़ यात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला।

इस अवसर पर लगभग 54 फीट लंबा कावड़ आकर्षण का केंद्र रहा।यात्रा की शुरुआत गाजे-बाजे, घोड़े और सजे-धजे हाथियों के साथ की गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में कावड़िए और श्रद्धालु भगवा वस्त्र धारण कर “बोल बम” के जयघोष करते हुए शामिल हुए।

इस कावड़ यात्रा का आयोजन स्थानीय समिति द्वारा किया गया, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और व्यवस्था को संभाला। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं का कहना था कि यह यात्रा हर साल भव्य तरीके से आयोजित की जाती है, लेकिन इस बार का 54 फीट लंबा कावड़ विशेष आकर्षण रहा।