
लोकसभा चुनाव को लेकर शराब व शराब तस्करों पैनी नजर
अररिया, रंजीत ठाकुर। फुलकाहा थाना क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्पाद विभाग के पुलिस टीम ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान फुलकाहा स्थित अटल चौक के समीप चेकपोस्ट के पास सीमा सड़क पर चलाया जा रहा है। इस क्रम में सभी आने जाने वाले वाहनों का जांच किया जा रहा है।
खासकर बाइक व कार का टिक्की खोलकर विशेष रूप से जांच किया जा रहा है। जांच कर रहे पुलिस वलों ने बताया कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में अररिया लोकसभा सीट पर चुनाव होना है। जिसको लेकर विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है।ताकि यह चुनाव शराब मुक्त, अपराध मुक्त, भय मुक्त,एवं नशा मुक्त संपन्न किया जा सके।