
स्वामी प्रसाद मौर्य को बताया जानवर, कुत्ते से की तुलना – स्वामी आनंद स्वरूप महाराज
यूपी, संजय कुमार तिवारी। बलिया से जहां बलिया के मनियर ब्लॉक अंतर्गत धसका गांव ।ए दो दिन से चल रहे शिव हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के कार्यक्रम में पहुंचे शंकराचार्य परिषद एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं काली सेना के संस्थापक स्वामी आनंद स्वरूप महाराज ने स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि मैं इंसानों की बातो का जवाब तो दे सकता हूं लेकिन जो साक्षात जानवर हो। स्वामी प्रसाद मौर्य को जानवर से ज्यादा नहीं समझता हूं उनकी बेटी अब तक इस राम वाले में है
उन्होंने अभी तक उसको बदला नहीं जो ढोंग है स्वामी प्रसाद मौर्य का ठीक उसी पालतू कुत्ते की तरह है जहां वह रहता है उसके प्रति वफादार होता है आज मुसलमान का वोट लेने का अच्छा तरीका यही है की सनातन धर्म को गाली दो भगवान को गाली दो मंदिर को गाली दो। लेकिन इससे कुछ भला होने वाला नहीं है उनको औकात पता चल जाएगी आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में लोकसभा चुनाव में हिंदू जनता बढ़-चढ़के वोट करेगी।क्योंकि वहां स्वामी प्रसाद प्रसाद मौर्या जैसा कुत्ता वहां पर है।
()