
हत्याकांड आरोपी फरार चल रहा है जिसे पुलिस ने किया गिरफ्तार!
पटना, (खौफ 24) पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है आलमगंज थाना क्षेत्र में 21 दिसंबर 2023 को प्रह्लाद नामक व्यक्ति को अपराधियों ने द्वारा गोलीमार कर हत्या कर दिया गया था। जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ममाला दर्ज कर अपराधियों को पकड़ने में जुट गई।
पुलिस के काफी मेहनत के बाद कमियाबी मिली और इस मामले मे पुलिस ने एक अपराधी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है जबकि दूसरा शातिर अपराधी को पटना से गिरफ्तार किया है।
वहीं इस हत्याकांड में एक और आरोपी फरार चल रहा है जिसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।
इस पूरे मामले का खुलासा पटना सिटी एसपी साथ आईएस ने प्रेस वार्ता कर किया है वहीं उन्होंने बताया कि हत्या में इस्तेमाल किए गए मोटरसाइकिल को वैशाली जिला से बरामद किया गया है। पकड़े गए अपराधी रामू कुमार गुड़ के मंडी आलमगंज थाना क्षेत्र के रहने वाला है और यह हत्याकांड का मुख्य आरोपी है।
जबकि दूसरा आरोपी करण कुमार भी गुड़ के मंडी, आलमगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पकड़े गए दोनो शातिर बदमाशो से कड़ी पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।