5 किलो गांजा के साथ तस्कर पुलिस ने किया गिरफ्तार,
नालंदा(राकेश): पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 5 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मामला रहुई थाना क्षेत्र के एस एच 78 पर मंदिलपुर गांव के समीप हुई है। सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि रहुई पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की एक तस्कर मोटरसाइकिल से गांजा लेकर जा रहा है। इसी सूचना के अवलोकन में वरीय अधिकारियों को इस बात से अवगत कराते हुए वाहन जांच के क्रम में एक मोटरसाइकिल सवार को रोका गया।
जांच के क्रम में मोटरसाइकिल की डिक्की से 5 किलो गांजा बरामद किया गया। इसके तुरंत बाद ही मोटरसाइकिल सवार को हिरासत में लेते हुए पूछताछ के लिए थाना लाया गया। तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के भंडारी गांव निवासी विजय यादव के पुत्र रमेश यादव के रूप में की गई है। तस्कर से इस संदर्भ में फिलहाल कड़ाई से पूछताछ चल रही है कि वह गांजा कहां से लाया था और कहां ले जा रहा था। इस कार्रवाई में रहुई थानाध्यक्ष के अलावे एएसआई समेत रहुई थाना की पुलिस बल शामिल रही।