कपड़ा व्यापारी से 15 लाख की रंगदारी मांगने वाला दो अपराधी गिरफ़्तार

गया(खौफ 24): फतेहपुर थाना क्षेत्र के कपड़ा कारोबारी से 15 लाख की रंगदारी मांगने की घटना में एक अपराधी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. वहीं दूसरा गया से दबोचा गया गया. पुलिस दोनों को रिमांड पर लेने की तैयारी में है.

कपड़ा व्यवसाई से मांगी थी 15 लाख की रंगदारी, नहीं तो बेटे को जान मारने की बात कही थी

गया में कारोबारियों के बीच तक दहशत फैल गई थी, जब एक गिरोह के अपराधियों द्वारा मोबाइल पर कॉल कर फतेहपुर के कपड़ा व्यवसाई मोहम्मद मुर्शीद चमरूचक निवासी से 15 लाख की रंगदारी की डिमांड की गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए गया एसएसपी हरप्रीत कौर ने टेक्निकल सेल को मिलाकर विशेष टीम का गठन किया था, जिसके बाद विशेष टीम ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर दिल्ली में छापेमारी की और अंकित कुमार नाम के अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. अंकित कुमार गया जिले के सिविल लाइन थाना अंतर्गत नादरगंज का रहने वाला है और दिल्ली में काम करता है. वहीं, पुलिस ने उसके साथी नसीबबुल्लाह उर्फ मोहम्मद सोनू को भी गिरफ्तार किया है, जो फतेहपुर थाना के चमरुचक का रहने वाला है. अंकित कुमार की दिल्ली से गिरफ्तारी के बाद उसे गया पुलिस की टीम द्वारा लाया जा रहा है.

जेल से फरार अपराधी है अंकित, रिश्तेदार नसीबबुल्लाह ने ही रची थी साजिश

Advertisements
SHYAM JWELLERS

अंकित कुमार की निशानदेही पर ही फतेहपुर से नसीबबुल्लाह की गिरफ्तारी की गई. वह भी दिल्ली में काम करता था और दोनों संपर्क में थे. अंकित के खिलाफ कई कांड दर्ज पाए गए हैं. वह जेल से फरार अपराधी भी बताया जा रहा है. बताया गया है कि मोहम्मद नसीबबुल्लाह उर्फ मो. सोनू पीड़ित कपड़ा कारोबारी मोहम्मद मुर्शीद का रिश्तेदार भी है. इसने रुपए के लालच में अपने रिश्तेदार को ही 15 लाख की रंगदारी वसूलने की योजना तैयार की थी.

कपड़ा कारोबारी मो. मुर्शीद ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि बीते 6 नवंबर को फतेहपुर थाना में रंगदारी मांगने का केस वहां के कपड़ा व्यवसाई मोहम्मद मुर्शीद के द्वारा दर्ज कराया गया था. इसमें कहा गया था, कि अपराधियों ने मोबाइल कॉल कर 15 लाख की रंगदारी की मांग की है. इसे लेकर टेक्निकल सेल को मिलाकर विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसने कार्रवाई शुरू की तो अपराधियों का सुराग मिला और फिर दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी करते हुए पूरे मामले का खुलासा कर लिया गया है.

एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि अपराधियों ने कपड़ा कारोबारी के बेटे को जान मारने की बात भी कही थी. दिल्ली से गिरफ्तार अंकित को गया लाया जा रहा है दोनों को रिमांड पर लेकर भी पूछताछ की जाएगी.दोनों अपराधियों के अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999