मुठभेड़ में चार लोगों की मौत,दो की हालत गंभीर,इलाके में मचा हड़कम्प भारी संख्या में पुलिसबल तैनात
धनबाद(खौफ 24): जिले में कोयला चोर और सीआईएसएफ के बीच मुठभेड़ हुई है।इसमें गोली लगने से चार लोगों की मौत हो गई। यह मामला जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र के डुमरा में शनिवार देर रात हुई है। जहां सीआईएसएफ जवान और कोयला चोरों के बीच मुठभेड़ हुई है।जिसमें दोनों ओर से गोलीबारी की हुई। घटना में छह युवक को गोली लगी है। जिसमें चार की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें राँची रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर रात कोयला चोरों का गिरोह हथियारों से लैस होकर बाघमारा के डुमरा साइडिंग में कोयला चोरी करने की नीयत से पहुंचा था।जिन्हें सीआईएसएफ द्वारा चेतावनी दी गयी। जवाब में कोयला चोरों ने सीआईएसएफ पर गोलीबारी शुरू कर दिया। जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी हुई। जिसमें चार युवक की गोली लगने से मौत हो गई और बादल रवानी और रमेश राम नामक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गए।घटनास्थल से सीआईएसएफ जवानों ने सभी को सुबह चार बजे शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंचाया।जहां दो की गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें राँची रेफर कर दिया गया।इधर घटना के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।