सड़क किनारे रखे ईंट से टकराने के बाद हुआ हादसा

जमुई(अंजुम आलम): लखीसराय मुख्य मार्ग पर अम्बा सरारी गांव के पास रविवार की सुबह तेज रफ्तार स्कूटी वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखे ईंट के ढेर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में स्कूटी पर सवार दो छात्र बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनो छात्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां एक छात्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टर जितेंद्र चौधरी ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज पटना रेफर कर दिया लेकिन एम्बुलेंस से पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही छात्र की मौत हो गई।

मृतक छात्र की पहचान महिसौड़ी मोहल्ला निवासी अमित कुमार के पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है। जबकि घायल छात्र की पहचान शहर के शीतला कलोनी निवासी राजीव सिंह के पुत्र राजवीर कुमार के रूप में हुई है। मृतक और घायल दोनो साथी हैं और डीएवी स्कूल के आठवीं वर्ग के छात्र हैं।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

रविवार को स्कूल में छुट्टी रहने की वजह से दोनों साथी घूमने के लिए स्कूटी पर सवार होकर कुंदर बराज जा रहे थे। स्कूटी की रफ्तार तेज थी इस दौरान अम्बा सरारी गांव के पास अचानक स्कूटी के आगे एक ईंट का टुकड़ा आ गया जिसपर स्कूटी का चक्का चढ़ते ही स्कूटी फिसल गया और सड़क किनारे रखे ईंट के ढेर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

जिसमें शिवम की इलाज के दौरान पटना ले जाने के क्रम में मौत हो गई और राजवीर कुमार का घायल अवस्था में सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। छात्र की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया।माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। मृतक छात्र परिवार का इकलौता पुत्र था। पूरे मोहल्ला में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। स्वजन के चीख और चीत्कार से पुरा माहौल गमगीन बना हुआ है।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999