गैस सिलेंडर में लगी आग को बुझाने में एक ही परिवार के चार लोग झुलसे
जमुई(अंजुम आलम): थाना क्षेत्र के कुंधुर गांव में सोमवार की देर शाम खाना बनाने के दौरान अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। धीरे धीरे आग व्यापक रूप इख्तियार कर ली। इस दौरान आग को बुझाने में एक ही परिवार के चार लोग झुलस गए। जिसे आनन-फानन में परिजनों के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टर मनीष कुमार के द्वारा चारों का इलाज किया जा रहा है।
घायलों में सदर अस्पताल में कार्यरत 102 एम्बुलेंस के चालक निवास सिंह व उनकी पत्नी ब्यूटी कुमारी और विकास सिंह व उनकी पत्नी वंदना देवी शामिल हैं। बताया जाता है कि घर के किचन में महिलाओं के द्वारा खाना बनाया जा रहा था। गैस लीकेज होने की वजह से अचानक सिलेंडर में ही आग लग गई। उसके बाद बढ़ते आग को बुझाने का प्रयास घर वालों के द्वारा किया जाने लगा। इस दौरान चार लोग आग के चपेट में आकर झुलस गए। फिलहाल सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।