मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री एच.आर. श्रीनिवास द्वारा ए.एन. कॉलेज, पटना का किए निरीक्षण

पटना, (खौफ 24) मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार श्री एच.आर. श्रीनिवास द्वारा आज ए.एन. कॉलेज, पटना का निरीक्षण किया गया तथा मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया गया। यहाँ दिनांक 04.06.2024 को आठ बजे पूर्वाह्न से 30-पटना साहिब एवं 31-पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना होगी।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक, वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार श्री आलोक रंजन घोष, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री आनन्द शर्मा, उप विकास आयुक्त, पटना श्री तनय सुल्तानिया एवं अन्य भी उपस्थित थे।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी के नेतृत्व में जिला प्रशासन, पटना द्वारा मतगणना की उत्कृष्ट तैयारी की गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार सभी प्रबंध किया गया है। पूर्णतः पारदर्शी तरीके से मतगणना कार्य को सम्पन्न किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि मतगणना हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार सभी तैयारी सुनिश्चित की गई है। सभी 12 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों का विभिन्न मतगणना हॉल में मतगणना का कार्य होगा। विधानसभावार 14 काउंटिंग टेबल का निर्धारण किया गया है। पोस्टल बैलेट पेपर काउंटिंग हॉल में संसदीय क्षेत्रवार 16 काउंटिंग टेबल बनाया गया है। इस प्रकार कुल 200 टेबल बनाया गया है जिसमें 32 पोस्टल बैलेट पेपर काउंटिंग हेतु तथा 168 ईवीएम से काउंटिंग हेतु शामिल है। हर एक विधानसभा के लिए 14 काउंटिंग टेबल के अतिरिक्त एक एआरओ टेबल बनाया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि सहायक निर्वाची पदाधिकारी के नेतृत्व में विधानसभावार टीम का गठन किया गया है। साथ ही शांतिपूर्ण मतगणना हेतु दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। यातायात प्रबंधन हेतु ट्रैफिक प्लान बनाया गया है।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999