
24 घंटे में हत्या की दूसरी वारदात : युवक को गोलियों से भूना
बिहटा, आनंद मोहन नेउरा थाना अंतर्गत में 25 वर्षीय की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। हमलावरों ने उस पर 3 राउंड फायरिंग की, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक राकेश कुमार नेउरा थाना के बेचू टोला निवासी रमेश यादव का इकलौता पुत्र था। राकेश शादीशुदा था और उसके दो बेटी हैं। राकेश गोनवां के पूर्व मुखिया राजेंद्र यादव के भाई रविंद्र के दामाद था। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है। सूचना पर नौबतपुर, बिहटा ओर नेउरा थाने के पुलिस घटना स्थल पर पहुंची हुई है।
जानकारी के अनुसार, मृतक राकेश दानापुर सगुना मोड़ के पास कपड़ा के दुकान में काम कर अपने परिवार के पालन पोषण करता था। राकेश बुधवार की शाम अपने घर जा रहा था। इसी दौरान नेउरा थाने मखदुमपुर गांव के समीप रौनिया बांध के किनारे अपराधियों से गोली मारकर मौत के घाट उतार दी ओर हथियार चमकते हुए भाग निकले। सूचना पर तीन थाने के पुलिस पहुंची हुई है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में छापामारी कर रही है। डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना के कारण स्पष्ट नहीं है, परिजन से पुलिस पूछताछ कर रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।