मोदी का तीसरी बार का नेतृत्व विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने वाला होगा

पटना सिटी, (खौफ 24) 9 जून माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखा गया। आज शहीद भगत सिंह चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आम लोगों के बीच लड्डू वितरण कर और फुलझड़ी छोड़ कर खुशियां मनाई। कार्यक्रम का नेतृत्व विनय केसरी, राजेश साह,प्रदीप काश ने किया।

इस कार्यक्रम में महापौर श्रीमती सीता साहू, दिनेश पटेल,संजय सिंह, लल्लू शर्मा, टिंकू राउत, सरपंच हरेंद्र यादव, नवल किशोर सिन्हा, विनय कुमार, , सुनीता गुप्ता, दिलीप चौधरी, स्मिता रानी, अनिता शर्मा, मधु जी, निशा मेहता, मनोज यादव, अनिता पांडे, सुरेश सिंह पटेल,संजीव पटवा सहित अनेकों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

कार्यक्रम स्थल पर वक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा है नरेंद्र मोदी समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रहे हैं। युवा,महिला, किसान,छात्रों के उत्थान के लिए अनेकों योजनाओं को जमीनी स्तर पर कार्यान्वित किया गया है। सामरिक दृष्टि से सशक्त भारत का निर्माण, अंतरिक्ष में मंगल ग्रह से चांद पर अपना परचम फहराने का कार्य, सीमा की सुरक्षा हो या आंतरिक सुरक्षा अपने कुशल नेतृत्व का अहसास कराया।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999