अशर्फी हॉस्पिटल में महिला को बनाया बंधक

बलिया, संजय कुमार तिवारी अशर्फी हॉस्पिटल में बैरिया से अपनी इलाज कराने आई महिला को डीचार्ज के बाद तीन घंटे से बंधक बनाया गया है।पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि मुझे आयुष्मान कार्ड से अपना इलाज कराया हूं लेकिन इलाज के बाद हॉस्पिटल प्रशासन पैसे की मांगकर रहा है जिससे मैने अपने पति को फोन से सूचना दी है।वही महिला के पति ने जिलाधिकारी कार्यालय में सूचना दी है।जिससे जिलाधिकारी कार्यालय से सीएमओ बलिया विजयपत्ति द्विवेदी को दी गई जहां सीएमओ बलिया ने तत्काल अपनी टीम को अशर्फी हॉस्पिटल भेजा।

जहां मौके पर पहुंची जांच में जुटी।वही जांच करने आए एडिशनल सीएमओ ने बताया की सीएमओ बलिया ने सूचना दी। कि अशर्फी हॉस्पिटल में एक महिला को तीन घंटे से बंधक बना लिया गया हैं उसी सूचना पर हमलोग यहां आए है और मामले को सटल करा दिया गया है।महिला ने बताया की तीन घंटे पहले छूटी कर दी गई थी लेकिन यहां से जाने नही दिया गया था नही गलत किया गया है ।वही सीएमओ बलिया विजयपत्ति द्विवेदी ने बताया की अभी अभी जिलाधिकारी कार्यालय से सूचना प्राप्त हुई है कि किसी महिला को बिल पेमेंट न करने और कम करने के कारण उसे रोका गया है।इस प्रकरण को लेकर हमारी टीम रवाना हो रही है अगर गलत है तो कठोर कार्यवाही की जायेगी।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999