
योग भारतीय संस्कृति का अनमोल उपहार : रविशंकर प्रसाद
पटना, (खौफ 24) बिहार पटना नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद तथा विधायक डॉ संजीव चौरसिया के साथ दीघा में गंगा के किनारे सैकड़ों की संख्या में निगम सफ़ाईकर्मियों के साथ योग किया।इस अवसर पर नगर आयुक्त अनिमेष पराशर के साथ सभी वार्ड पार्षद भी उपस्थित थे।सामूहिक योग के इस अनुष्ठान में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र भी उत्साह के साथ शामिल हुए।
पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद ने गंगा के किनारे सफ़ाईकर्मियों के साथ योग करने के अनूठे प्रयोग को सराहा और सुंदर और रमणीक बनाने के लिए सांस्कृतिक स्थल विकसित करने की योजना पर विचार करने को कहा । उन्होंने ऐसे किसी भी प्रयास के लिए केंद्र की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा की दुनिया के लगभग दो सौ देशों में योग किया जाता है, नियमित योग से अंदरूनी ऊर्जा शक्ति के साथ व्यक्तित्व का विकास होता है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों एवं देशवासियों के सहयोग से योग आज दुनिया में लोकप्रिय हुआ है और योग को अपने जीवनशैली का हिस्सा बना रहें है।
अपने संबोधन में नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने कहा की योग दिवस शरीर के बेहतर स्वास्थ के साथ मन को भी स्वस्थ रखने के संकल्प का दिन है । उन्होंने आगे कहा कि जिस स्थान पर हम सब योग करने के लिए एकत्रित हुए है, मन और तन की स्वच्छता के साथ गंगा की निर्मल धारा का ये एक अद्भुत संगम है ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र में 151 देशों के समर्थन से योग दिवस को मान्यता मिली थी । योग दिवस की मान्यता से भारत की सांस्कृतिक धरोहर और जीवन पद्वती की विश्व पटल पर बेहतर छवि स्थापित हुई है। मंत्री नितिन नवीन ने पटना नगर निगम के अधिकारियों तथा सफ़ाईकर्मियों को पटना में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के लिए बधाई देते हुए कहा की स्वच्छ वातावरण ही स्वस्थ जीवन का आधार है , नियमित योग के अभ्यास को अपने जीवन में अपनाते हुए हम सब को मिलकर स्वच्छता की रैंकिंग में पटना को देश के सबसे सुंदर और स्वच्छ शहरों के समकक्ष खड़ा करने के लिए संकल्प का भी दिन है ।
दीघा विधायक डॉ संजीव चौरसिया ने उपस्थित निगम सफ़ाईकर्मियों तथा अधिकारियों को कहा की मानसिक और शारीरिक स्वास्थ लाभ के लिए योग का प्रयोग पूरे विश्व में अपनाया जा रहा है। योग हमारी उन्नत सांस्कृतिक विरासत और जागरूक पृष्ठभूमि का आधार है। पूरे विश्व में भारत को पहचान दिलाने में योग का महत्वपूर्ण योगदान है।