
युवक का शव मिलने से गांव में सनसनी फ़ैल गई
खुसरूपुर, (खौफ 24) थाना क्षेत्र के नुरुद्दीनपुर गांव के सड़क किनारे एक 30 वर्षीय युवक का शव मिलने से एक पल को गांव सनसनी फ़ैल गई। मौके पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दिया। थाने से पुलिस कर्मियों ने पहुंचकर शव अपने कब्जे ले लिया है। खुसरूपुर थाना अध्यक्ष ने फौरन इसकी डीएसपी 2 पंकज कुमार को दिया गया डीएसपी ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट चुके है। शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया गया है। मृतक के पहचान के संबंध बताया गया कि 30 वर्षीय मृत युवक का शव दनियावां थानाक्षेत्र के कोहांवा गांव निवासी नरेश यादव का पुत्र छोटे लाला का है। इधर मृतक के परिवार में इस घटना को लेकर कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में मृतक के चचेरे भाई मंगल यादव ने बताया कि छोटे लाल यादव उर्फ छोटू सिंह शुक्रवार की साम 4 बजे के बीच अपने घर से बाजार के लिए निकला था। लेकिन साम रात्रि तक वो घर वापस लौटकर नहीं आया।
परिवार के लोगों ने छोटे लाला यादव की काफी खोजबीन किया नही पता चला जब सुबह घर के मिलते ही परिवार के लोग घटना स्थल पर पहुंचकर बॉडी का सिनाख्त किया। परिजनों ने आसंका जताते हुए बताया कि छोटे लाला यादव की हत्या कर लाश को सड़क किनारे फेंका गया है। महज तीन महीने पहले गली को लेकर एक व्यक्ति से विवाद हुआ था। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है