
बेखौफ अपराधियों ने किराना दुकान में घुस कर दिनदहाड़े दुकानदार को गोलियों से भून डाला
पटना, आनंद मोहन बेलछी थाना क्षेत्र के बाघाटीला गांव में बेखौफ बदमाशों ने दुकान में घुसकर किराना कारोबारी को गोलियों से भून दिया। गोलियाँ लगते ही उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कई राउंड फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। जब तक लोग घटनास्थल के पास पहुँचते सारे अपराधी फायरिंग करते हुए भाग गए।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डीएसपी -2 अभिषेक कुमार और थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह मौके वारदात पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. जानकारी के अनुसार, मृतक कारू कुमार बाघाटीला गाँव मे ही अपनी किराना सह जेनरल स्टोर दुकान चलाता था जहाँ दिन भर का व्यवसाय का हिसाब-किताब हो रहा था. दुकान बंद करने के पहले ही रेकी कर रहे अपराधियों द्वारा हमला कर दुकानदार कारू कुमार पर कई गोलियां दाग दी. खून से लथपथ होकर दुकानदार जमीन पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। उसके बाद हथियार लहराते फायरिंग करते हुए अपराधी फरार हो गए।ग्रामीणों का कहना है कि हत्या की वारदात पुरानी रंजिश को लेकर हुई है .
कुछ दिन पहले यज्ञ के दौरान दुकानदार के साथ विवाद हुआ था. आशंका है कि इसी विवाद को लेकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि हत्या आपसी दुश्मनी के कारण होने की संभावना है . पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया है. इधर ग्रामीणों ने गोपालपुर जाकर दो हत्या के आरोपियों को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया है जिससे पुलिस पूछताछ करने में जुटी है। वारदात में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। हत्या के बाद दुकानदार के परिजनों में दहशत का माहौल है. फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।