संपतचक में शिव मंदिर में एक दिवसीय रुद्राभिषेक में उमड़ा जन सैलाब

फुलवारी शरीफ, अजीत  सावन मास की दूसरी सोमवारी पर शिव मंदिर में शिवलिंग पर जल अभिषेक करने फुलवारी शरीफ संपतचक जानीपुर चुनौती कुआँ इसापुर कुरकुरी इलाही बाग़ एतवारपुर कुरथौल परसा बाजार गौरीचक गोपालपुर वाल्मी नकटी भवानी चक मूसा अनीसाबाद बेउर रामकृष्ण नगर सिपारा समेत आसपास के सभी शिव मंदिर और शिवालयों में सुबह से देर शाम तक महिलाओं का जलाभिषेक करने का सैलाब उमड़ा रहा. वहीं महावीर मन्दिर महावीर नगर बेउर में आज सावन मास के दूसरे सोमवार को सुबह से ही पंचमुखी महादेव पर जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही.खासकर महिला भक्त ज्यादा उत्साहित दिखे. मंदिर के सचिव बालेन्द्र शर्मा ने कहा कि सुबह चार बजे ही मंदिर खोला गया. पहले तीनों पुजारी जी ने सरकारी पूजा किया और जलाभिषेक किया. फिर 5 बजे से आमलोगों के लिए मंदिर खोला गया. इस अवसर पर पूरे मन्दिर को खूबसूरत रंगबिरंगी लाइट से सजाया गया है. शाम को भोला बाबा का भव्य श्रंगार आकर्षक और देखने लायक था.

वहीं सम्पतचक नगर परिषद क्षेत्र के सिरपतपुर मे एक दिवसीय रुद्राभिषेक मे जन सैलाब उमड़ पड़ा.शिव मंदिर सिरपतपुर के बारे मे पूर्वजों द्वारा कहा जाता है की इस गांव मे आज तक कोई बाहरी चोर नहीं आया. एक बार आया भी था तो वो अंधा हो गया था.यही एक अहम् विशेषता है सिरपतपुर शिव मंदिर का.इस मंदिर मे बाबा भोले के साथ साथ माता पार्वती एवं कार्तिक गणेश की भी मूर्ति है. ये मूर्ति कोई कलाकार द्वारा नहीं बनाया गया.ये मूर्ति करीब 50 साल पहले बाढ़ मे दह कर आये थे तभी लोगो ने इन्हे दूध से नहला कर महादेव की प्रतिमा को सिरपतपुर गांव मे लोगो ने स्थापित करने का काम किया है. उसी मंदिर मे सावन के शुभ अवसर पर पटना के सम्पतचक नगर परिषद क्षेत्र के सिरपतपुर वार्ड नंबर 31 मे आज दूसरा सोमवारी के दिन शिव मंदिर के प्रांगण मे रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया जिसमे सिरपतपुर गांव से हर घर से रुद्राभिषेक पूजा मे लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999