उत्पाद विभाग ने शराब के साथ चालक और उपचालक को गिरफ्तार ट्रक को किया जब्त
जमुई, मो. अंजुम आलम विभाग के सचिव और समाहर्त्ता के निर्देश पर विभिन्न चेकपोस्टों पर की जा रही जांच के दौरान उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। टीम ने डुमरी चेकपोस्ट से एक ट्रक को 247 कार्टून यानि 2205 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ जब्त किया है। साथ ही चालक और उपचालक को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी पहचान नवादा जिले के काशीचक गांव निवासी राजन कुमार झा और नालंदा जिले के प्रह्लाद नगर निवासी नीतीश यादव के रूप में हुई है। उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से शराब तस्करों के बीच दहशत फैली हुई है।
उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि विभाग के सचिव और समाहर्ता के निर्देश पर शराब के विरुद्ध गठित टीम द्वारा डुमरी चेकपोस्ट पर एक ट्रक की जांच की गई। जांच के दौरान ट्रक पर रखे बोरा में मुर्गी के चारा को हटाया गया तो नीचे में रखा 247 पेटी यानि 2205 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया और चालक व उपचालक को गिरफ्तार किया गया। जब्त शराब का बाजार मूल्य 25 लाख रुपया बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शराब झारखंड से लखीसराय के आगे मुंगेर रोड में ले जाई जा रही थी। फिलहाल गिरफ्तार चालक और उपचालक से पूछताछ की जा रही है। शराब तस्कर का भी पता लगाया जा रहा है। कागजी प्रक्रिया पूरी कर दोनों को जेल भेजा जाएगा।