कार मलिक को हेलमेट नहीं पहनने पर भेजा ऑनलाइन चालान ट्रैफिक पुलिस का नया कारनामा

पटना, अजीत फुलवारी शरीफ एम्स के नजदीक पटना में ट्रैफिक पुलिस का एक नया कारनामा सामने देखने को आया है। ट्रैफिक पुलिस ने कार मलिक को हेलमेट नहीं पहनने का ऑनलाइन चालान भेज दिया। कुछ देर के लिए कार मलिक को ऐसा महसूस हुआ कि शायद अब कार चलाने के लिए भी हेलमेट पहनना जरूरी नियम बन गया है, लेकिन जब उन्होंने अपने चालान की ऑनलाइन सारी कागजात खोल कर देखा तो हैरान रह गए.कार मलिक का यह कहना है कि एक सप्ताह से अपनी गाड़ी गैरेज से जब निकाले ही नहीं तो फिर हेलमेट नहीं पहनने का चालान किस आधार पर भेजा गया.

मामला फुलवारी शरीफ के एम्स के नजदीक 30 अगस्त की बताई जा रही है.पटना के बाईपास थाना क्षेत्र के बेगमपुर निवासी कार मलिक गौरव कुमार ने बताया कि 31 अगस्त 2024 को उनके मोबाइल पर एक मैसेज ट्रैफिक पुलिस की तरफ से भेजा गया। जब उन्होंने मैसेज खोल कर पढ़ा उन्हें यह जानकर आश्चर्य हुआ कि उनके कार के नंबर पर हेलमेट नहीं पहनने को लेकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा उनका हेलमेट का चालान ₹1000 का काट दिया गया है।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

उन्होंने बताया कि जब उनके पास चालान पहुंचा तो उन्होंने उसे चालान को ऑनलाइन जांच की तो पाया गया कि एक बाइक पर सवार एक लड़की नजर आ रही है ,जो बिना हेलमेट पहने हुए गाड़ी के पीछे बैठी हुई है। जिसके गाड़ी का नंबर BR01EV/259 8 है, जो पटना एम्स गोलंबर के नजदीक 30 अगस्त की बताई जा रही है। गौरव कुमार का मानना है कि उनके कार का भी यही नंबर है जिस नंबर से उनका चालान भेजा गया है। इस बात को लेकर गौरव कुमार ने ट्रैफिक पुलिस को इसकी ऑनलाइन शिकायत की। इसके बावजूद भी उनके चालान का सुधार नहीं हो सका।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999